‘हिंदू लोगों को निशाना’, CWC में पहलगाम पर क्या हुई बात? सरकार से कांग्रेस बोली- ‘अमरनाथ यात्रा से पहले

[avatar]

Congress Working Committee Meeting: कांग्रेस पार्टी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुरुवार (24 अप्रैल) को एक आपात बैठक बुलाई. यह बैठक कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की थी, जो पार्टी का सबसे बड़ा फैसला लेने वाला समूह है.

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और कई अन्य नेता शामिल हुए. सभी नेता दिल्ली के 24, अकबर रोड स्थित पार्टी दफ्तर में एकत्र हुए. बैठक की शुरुआत में सभी नेताओं ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और एक मिनट का मौन रखा. बैठक में इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई.

जयराम रमेश और केसी वेनुगोपाल ने कही ये बात 

जयराम रमेश ने बताया कि आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हुई, जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर चर्चा हुई और इस पर एक प्रस्ताव पास किया गया. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ की गई और इसके बाद हमले को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. उन्होंने कहा कि हम शांति की अपील करते हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री खुद ऑल पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता करें.

उन्होंने कहा कि यह हमला पाकिस्तान की तरफ से रची गई एक साजिश थी, जिसमें खासतौर पर हिंदुओं को निशाना बनाया गया. यह एक सोची-समझी चाल थी. उन्होंने जोर दिया कि सीमा पार से आतंकवाद के खिलाफ हमें एकता और मजबूती के साथ लड़ने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने उन स्थानीय लोगों को भी श्रद्धांजलि दी जिन्होंने दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान तक दे दी.

‘चूक की गहराई से जांच होनी चाहिए’

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पहलगाम बहुत ही सुरक्षित इलाका माना जाता है और चूंकि यह केंद्र शासित प्रदेश है, इसलिए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीधे केंद्र सरकार की है. ऐसे में इतनी बड़ी चूक की गहराई से जांच होनी चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है इसलिए उसकी सुरक्षा के लिए मजबूत इंतजाम किए जाने चाहिए. अंत में उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए देश में नफरत और विभाजन फैलाने का काम कर रही है. 25 अप्रैल को कांग्रेस पूरे देश में इस आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकालेगी.








व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *