[avatar]

India vs Pakistan military: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध बद से बदतर हो गए हैं. भारत ने आतंकी हमले के तुरंत बाद कई बड़े फैसले लिए हैं, जिसमें 1960 के सिंधु जल संधि को खत्म करना सबसे अहम है. इसके अलावा भारत में स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त में मौजूद अधिकारियों को 48 घंटों के भीतर वापस अपने देश जाने का निर्देश जारी किया है. हालांकि, इनसब के बीच ये भी अटकलें लगाई जा रही है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई भी कर सकता है. रिपोर्ट्स पर पाकिस्तान ने कहा है कि अगर भारत कोई भी एक्शन लेता है तो वे इसके लिए तैयार रहेंगे.

ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि युद्ध या हमले की स्थिति में कौन सा देश कितना ताकतवर है. इस मामले global fire power 2025 की रिपोर्ट सारी कहानी बयां कर रही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक 145 देशों की मिलिट्री पावर की लिस्ट में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 12वें नंबर पर है. इसके पीछे कई सारी वजह हैं, जिसके बारे में हम आपको एक-एक कर बताएंगे. 

भारत की ताकत जमीन से शुरू होती है
भारतीय थल सेना में 14.44 लाख सक्रिय सैनिक हैं, जबकि 11.55 लाख रिजर्व फोर्स और 25.27 लाख पैरामिलिट्री फोर्स भी हैं. थल सेना की मारक क्षमता में आधुनिक और स्वदेशी तकनीक का अद्भुत मिश्रण शामिल है. भारत के पास कुल 4201 टैंक है. इसमें अर्जुन टैंक, T-90 भीष्म जैसे खतरनाक टैंक भारत को पाकिस्तान के मुकाबले अजेय बनाने की ताकत रखते हैं. अर्जुन टैंक को भारत में तैयार किया गया है, जबकि T-90 भीष्म रूस का है, जिसे बाद में भारत ने अपग्रेड किया है. भारतीय सेना के पास पिनाका रॉकेट सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल समेत Bofors और होवित्जर तोपें मौजूद है. ये हथियार दुश्मन को आसानी धूल चटा सकते हैं.

पाकिस्तान की थल सेना की बात करें तो उसके पास 6.54 लाख एक्टिव सैनिक हैं और लगभग 3742 टैंक, 50523 बख्तरबंद गाड़ियां और 752 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी यूनिट्स हैं. इसके अलावा 692 रॉकेट लॉन्चर भी हैं. पाकिस्तान के पास 2627 टैंक है, जो भारत के मुकाबले आधे हैं. 

वायुसेना: आसमान में भारत का दबदबा
भारतीय वायुसेना के पास कुल 2229 विमान हैं, जिनमें 600 लड़ाकू विमान, 831 सपोर्ट एयरक्राफ्ट, 899 हेलीकॉप्टर और 50+ UAVs शामिल हैं. इसके साथ ही भारत के पास आधुनिकतम लड़ाकू विमान हैं. इसमें राफेल फाइटर जेट, Sukhoi Su-30MKI, Mirage-2000, MiG-29 फाइटर जेट है. साथ ही भारत की वायुसेना ब्रह्मोस, अस्त्र, रुद्रम और आकाश जैसे मिसाइल सिस्टम से लैस है. वहीं पाकिस्तान के पास 1399 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें से 328 फाइटर जेट, 64 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 565 ट्रेनर एयरक्राफ्ट, और 373 हेलीकॉप्टर हैं. उसके पास 57 अटैक हेलीकॉप्टर और 4 एयरबोर्न टैंकर भी हैं. यहां भी भारत की वायुसेना न केवल संख्या में बल्कि युद्ध क्षमता और रेंज में काफी आगे है.

नौसेना: समुद्री सीमा पर भारत की सुरक्षा
भारतीय नौसेना तेजी से विस्तारं कर रही है और इसमें आधुनिक तकनीक का समावेश हो रहा है. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पास 150 युद्धपोत है. इसमें INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य जैसे विमानवाहक पोत परमाणु पनडुब्बियां भी है, जिसमें  Dhanush और K-15 जैसी मिसाइल इस्तेमाल की जा सकती हैं. भारत की नौसेना में कुल 1,42,252 एक्टिव सैनिक हैं. पाकिस्तान की नौसेना में 114 जहाज, 8 पनडुब्बियां, और 9 फ्रिगेट युद्धपोत हैं. हालांकि पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में अपनी समुद्री ताकत बढ़ाई है, लेकिन भारत की नौसेना रेंज, नेटवर्किंग, और परमाणु क्षमता में कहीं ज्यादा आगे है.

भारत रक्षा उत्पादन में कर रहा खर्च
सैन्य क्षमता, तकनीकी श्रेष्ठता, और रणनीतिक तैयारियों की बात है, भारत पाकिस्तान की तुलना में कई गुना आगे है. भारत का सैन्य ढांचा न केवल विशाल है, बल्कि लगातार आत्मनिर्भरता और हाई-टेक अपग्रेड की दिशा में आगे बढ़ रहा है. भारत की अर्धसैनिक ताकत, सैटेलाइट नेटवर्क, ड्रोन टेक्नोलॉजी, और मल्टी डोमेन युद्ध रणनीति ने उसे वैश्विक सैन्य मानचित्र पर अग्रणी स्थान पर पहुंचा दिया है, जबकि पाकिस्तान अपनी सीमित संसाधनों और सहायता-निर्भर सैन्य नीति के चलते धीरे-धीरे पिछड़ रहा है. भारत रक्षा उत्पादन, साइबर वॉरफेयर, और स्पेस आधारित सैन्य प्रणाली में लगातार निवेश कर रहा है.








व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *